कांग्रेस कमेटी के समर्थन में जगदलपुर विधानसभा के कुटुमसर ग्रामवासी पहुंचे कलेक्टोरेट, मूलभूत सुविधाओं सहित अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Ro. No. :- 13220/2

बस्तर। जगदलपुर विधानसभा के कुटुमसर ग्राम के ग्रामवासी आज अपनी बहुप्रतिक्षीत मांग “सड़क निर्माण” की मांगों को लेकर आज सैकड़ों महिलाओं ने जगदलपुर विधानसभा से कांग्रेस के दावेदार व पीसीसी सदस्य रेखचंद्र जैन और युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुशील मौर्य के साथ कलेक्टर परिसर पहुंच तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

साथ ही जल्द से जल्द सड़क निर्माण 300 मी. बचे कार्य को तत्काल पूर्ण करने की मांग की। तत्पश्चात प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता, कांगेर वैली के डायरेक्टर और सीसीएफ बस्तर को भी ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों की मूलभूत मांग सड़क की अधूरे निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की।

इस दौरान वरिष्ठ नेता सुरेंद्र झा, अमजद खान, प्रदीप भारती, राजेंद्र त्रिपाठी, मनीष बघेल, मुन्ना नाग, सरपंच बुधरू राम कोटमसर, पुरन नाग, धामू बघेल, सोनाधर, तामू, कोटवार कमल साय, रामसिंह, बोटी, जगमन, सहदेव, रोहित, सोमधर, सगनू, संपत्त व ग्रामीण उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!