नाबालिक को भगाने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

बस्तर। जिले के बस्तर थाना क्षेत्र से नाबालिक को भगाने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 23 अगस्त को थाना बस्तर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि नाबालिक बालिका का अपहरण किया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बस्तर में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस जांच में जुट गयी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन में नाबालिक बालिका का मोबाईल लोकेशन ट्रेस किया गया, जो ग्राम-चिंगवाड़ा जिला रायसेन (म.प्र.) में पाये जाने पर थाने से पुलिस की विशेष टीम बनाकर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

बस्तर पुलिस ने बताया कि टीम के द्वारा पीड़िता तथा आरोपी राजकुमार धाकड़, उम्र 26 वर्ष निवासी चिंगवाड़ा थाना बम्होरी जिला रायसेन (म.प्र.) को बरामद कर थाना लाया गया। पूछताछ में पीड़िता ने राँग नंबर पर कॉल आने से बातचीत करना तथा बातचीत के दौरान आरोपी राजकुमार धाकड़ द्वारा शादी का प्रलोभन देकर चिंगवाड़ा, म.प्र. ले जाना तथा लगातार शारीरिक शोषण करने की बात को पुलिस से कही। जिसके बाद पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया तथा आरोपी को पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना बस्तर से निरीक्षक सुरित सारथी, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, प्रधान आरक्षक सुनील मनहर, सुखेन्द्र मिर्जा तथा आरक्षक रामकुमार निराला, महिला आरक्षक पिंकी शर्मा का विशेष योगदान रहा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!