भारत के प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ को पर्यावरण के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए मिला ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड, संयुक्त-राष्ट्र के महासचिव ने अवॉर्ड प्रदान कर किया सम्‍मानित

दिल्‍ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि प्रवासी भारतीय केंद्र में उन्‍हें यह अवॉर्ड संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने प्रदान किया। पीएम मोदी को यह अवॉर्ड देने की घोषणा 26 सितंबर को ही की गई थी। उन्‍हें फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ संयुक्‍त रूप से यह अवॉर्ड देने की घोषणा की गई थी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह अवॉर्ड पर्यावरण के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है। उन्‍हें सतत विकास, जलवायु परिवर्तन पर अनुकरणीय नेतृत्व और सकारात्मक कदम उठाने के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। उन्‍हें यूएन का यह सर्वोच्‍च पर्यावरण पुरस्‍कार भारत को 2022 तक एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से मुक्त कराने के संकल्प और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के कुशल नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया। समूचे भारत वर्ष के लिए यह एक गर्व का क्षण है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

5 thoughts on “भारत के प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ को पर्यावरण के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए मिला ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड, संयुक्त-राष्ट्र के महासचिव ने अवॉर्ड प्रदान कर किया सम्‍मानित

  1. 124386 459621You are the most effective, It is posts like this that keep me coming back and checking this internet site regularly, thanks for the information! 909350

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!