जगदलपुर। अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस ने कार्रवाई की है। दरअसल पुलिस नशे का नाश करने लगातार गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। जिसमें पुलिस को आज सफलता हाथ लगी है, लेकिन लोकल सोर्सेस व एंट्री सोर्स पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने लग्ज़री गाडियों में गांजा ले जा रहे 06 तस्करों को तीन अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 124 किलो गांजा जप्त कर लिया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 6-7 लाख रुपये बताई जा रही है।

एएसपी ओपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से दो बाहरी व्यक्तियों द्वारा गांजा परिवहन करने की सूचना मिली थी। टीम बनाकर थाना बस्तर के सामने एनएच-30 पर सुबह लगभग 12 बजे नाकेबंदी की गई। मौके पर लाल रंग के कार स्कोडा ओक्टिवा में दो व्यक्ति मिले, जिन्होंने अपना नाम रूपीकेश बाघमोडे और अक्षय चंद्रकांत सकट जिला पुणे, महाराष्ट्र का होना बताया। तलाशी के दौरान कार की डिक्की में कुल 01 क्विंटल 24 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया। सीएसपी किरण चौहान के द्वारा लोकल मराठी भाषा में पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों के द्वारा गांजा परिवहन के लिए महाराष्ट्र से अन्य आरोपियों के आने की जानकारी दी गई। वाहन में दो आरोपियों का रेकी करते हुए आगे जाना तथा स्कार्पियो में दो आरोपी गांजा की अगली खेप ले जाने के लिए जगदलपुर पहुंचने की जानकारी पुलिस को मिली। जिस पर दोनों वाहनों की तलाशी के लिए टीम रवाना किया गया था।

पायलेटिंग वाहन की तलाशी के दौरान आरोपी विकास अम्बादास गरजे, किशन दिनकर गोपाल घरे, फरसागुड़ा के पास गिरफ्तार हुए व अगली खेप ले जाने के लिए स्कार्पियो में आरोपी सुभाष विलास टोण्डे तथा हरि सानभ जगदलपुर में पकड़े गये। सभी आरोपियों से पूछताछ में एक दूसरे का सहयोग करना तथा फरार मुख्य आरोपी भी महाराष्ट्र का होना बताया गया। बहरहाल आरोपियों को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं शहर के बीच अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों का पहुंचना लोगों के बीच चर्चे का विषय बना हुआ है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!