जगदलपुर। जिले में लगातार चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई के वाबजूद अपराधियों के हौसले न जाने कैसे प्रबल हो रहे हैं। आए दिन पुलिस चोरी की कोई न कोई घटना पर कार्रवाई कर खुलासा कर रही है, जिसके बाद भी आज बकावंड स्थित प्रसिद्ध गिरोला मंदिर में चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। मंदिर से जुड़े सदस्य के दावे के मुताबिक चोरों ने गर्भगृह में भगवान को चढ़े हुए लाखों के आभूषण और दान पेटी में चढ़ा पैसा व समान चुरा लिया है। घटना की सूचना मिलने ही बकावंड चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सीजीटाइम्स को जानकारी देते हुए बकावंड चौकी प्रभारी ‘टुमन लाल डड़सेना’ ने बताया कि गिरोला मंदिर में चोरी की जानकारी मिली है। भगवान को चढ़े आभूषण के अलावा दान पेटी से पैसों को भी अज्ञात लोगों द्वारा चुरा लिया गया है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही डॉग स्क्वॉड, डीआरडीओ व सायबर सेल की मदद से चोरों तक पहुंचने में पुलिस ने पूरा जोर लगा दिया है। जहां आसपास के सभी इलाकों में सघन जांच कर क्लू तक पहुंचने का प्रयास पुलिस कर रही है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..