जगदलपुर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के अन्तर्गत बस्तर जिले में धान के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु सुनिश्चित करने हेतु अवैध धान विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अन्तर्गत आज एसडीएम जगदलपुर दिनेश नाग के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जगदलपुर तहसील के राजस्व मण्डल मारकेल के अन्तर्गत ग्राम बम्हनी में फुलसिंह नायर के घर में दबिश देकर 60 बोरा अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई की गई। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अवैध धान के जप्ती के उपरांत फुलसिंह नायर के विरूद्ध मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु मण्डी सचिव को प्रकरण प्रेषित किया गया है। इस दौरान तहसीलदार मधुकर सिरमौर, राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित हल्का पटवारी उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..