बीजापुर। एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि समाप्ति पश्चात शासकीय करण को लेकर बस्तर संभाग सचिव संघ द्वारा संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बस्तर संभाग के पांच जिला के जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष जिला/ब्लॉक पदाधिकारी के साथ कार्यकारी प्रांताध्यक्ष मोहन भारद्वाज संभाग अध्यक्ष कोमल निषाद जिला अध्यक्ष पीलू डेंगल ने प्रेस वार्ता में बताया कि 21 दिसंबर 2021 तक सरकार सचिवों की मांग पूरी नहीं करती है तो सचिव 1 जनवरी 2022 से बस्तर संभाग के सभी 12 विधायकों से मिलकर मांग को पूरा करने हेतु निवेदन करेंगे। तब भी सरकार सचिवों की मांग पूरा नहीं करती तो पूरे छत्तीसगढ़ के सभी सचिव प्रदेश संगठन के नेतृत्व में आंदोलन हेतु रणनीति तैयार कर आंदोलन के लिए अग्रसर होगी आज के बैठक में संभाग से सैकडों की संख्या में सचिव उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!