बीजापुर। महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर अंतर्गत संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर में स्वीकृत सेवा प्रदाता के रिक्त पद केन्द्र प्रशासक एवं केस वर्कर हेतु नियुक्ति किया जाना है, जिसमें केन्द्र प्रशासक 01 पद महिला एवं केस वर्कर के 04 पदों पर महिला उम्मीदवार की नियुक्ति की जाएगी। पात्र अभ्यर्थी 10 जनवरी 2022 तक स्पीड पोस्ट या सामान्य डाक के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग बीजापुर जिला बीजापुर में आवेदन कर सकते है। उक्त नियुक्ति के संदर्भ में शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, विज्ञापन, आवेदन पत्र, रिक्त पदों की संख्या, मानदेय एवं भर्ती संबंधी नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in पर उपलब्ध है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..