जगदलपुर। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम विकासखण्ड स्थित चार सिंचाई तालाबों के जीर्णाेद्धार के लिए 7 करोड़ 90 लाख 99 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को प्रदान की गई है। इन तालाबों के जीर्णाेंद्धार से इनकी रूपांकित सिंचाई क्षमता में होने वाली कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 1168.12 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जा सकेगी।
जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपालपट्टनम के जीर्णाेंद्धार के लिए एक करोड़ 32 लाख रूपए 80 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसके जीर्णाेंद्धार से इसकी रूपांकित सिंचाई क्षमता में 132 हेक्टेयर कमी को दूर करने के साथ ही 22.66 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई सहित कुल 330.66 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसी तरह भोपालपट्टनम विकासखण्ड स्थित गिलगिच्चा तालाब के जीर्णाेंद्धार के लिए एक करोड़ 95 लाख 26 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं। इस तालाब के जीर्णाेद्धार से इसकी सिंचाई क्षमता में हो रही 71 हेक्टेयर की कमी की पूर्ति के साथ ही 19 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सहित कुल 171 हेक्टेयर मंे सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जा सकेगी। मद्देड़ तालाब के जीर्णाेंद्धार के लिए दो करोड़ 90 लाख 76 हजार रूपए की मंजूरी दी गई है। इस तालाब के जीर्णाेंद्धार से कुल 529.67 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। रूद्रारम तालाब जीर्णाेंद्धार के लिए एक करोड़ 24 लाख 65 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इससे 136.70 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जा सकेगी।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..