नक्सल अभियान में साहसिक एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को मिला क्रम-से-पूर्व पदोन्नति तथा नगद पुरस्कार

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नक्सल अभियान में साहसिक एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 49 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन एवं नगद इनाम की घोषणा की गई है।
जिस अंतर्गत 7 सबइंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बनाए गए। 1 एएसआई से एसआई बनाए गए। 2 प्लाटून कमांडर से कंपनी कमांडर बनाए गए व 4 असिस्टेंट प्लाटून कमांडर से प्लाटून कमांडर बनाए गए। 8 हवलदारों को एएसआई के पद पर मिली पदोन्नति वहीं 27 सिपाही हवलदार बनाये गये। एसपी एसआईबी ने आदेश जारी किया।