जगदलपुर। संभाग के सबसे बड़े पीजी कॉलेज के विधि संकाय के छात्रों ने आज बविप्रा के अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें महाविद्यालय की अनियमिताओं से अवगत कराया। यहां अध्ययनरत छात्रों ने बताया कि शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर के विधि संकाय अंतिम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के प्रत्येक वर्ष इंटर्नशिप के लिए उच्च न्यायालय या अन्य संस्था में भ्रमण कराये जाने का प्रावधान है, परंतु आज पर्यन्त तक महाविद्यालय द्वारा विधि संकाय के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप या शैक्षणिक भ्रमण नहीं कराया गया है।

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि हमारी सरकार छात्र-छात्राओं के लिए लगातार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। निश्चित ही इस का हल भी जल्द निकल लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधि संकाय के छात्र-छात्राओं की मांग को डीएमएफटी मद के माध्यम से पूरा करेंगे। इस दौरान एनएसयुआई जिलाध्यक्ष अंकित सिंह, सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल, राजेश कुमार, तुलसी राम ठाकुर, जितेंद्र तिवारी, मिथलेश कश्यप एवं विधि विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!