कलेक्टर के द्वारा ‘विशेष केंद्रीय सहायता’ से 19.80 लाख की राशि से सुरक्षा बलों हेतु GEM ई-मार्केटिंग के माध्यम से क्रय किए गए 39 मोटर सायकल, अंदरूनी थानों के थाना प्रभारियों को किया गया वितरण

Ro. No. :- 13220/2

बीजापुर। कलेक्टर बीजापुर के द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता (Special Central Assistance) LWE वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु 19.80 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए सुरक्षा बलों हेतु मोटर सायकल क्रय करने हेतु पुलिस अधीक्षक बीजापुर को निर्माण एजेंसी नियुक्त किये जाने से पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा GEM ई-मार्केटिंग के माध्यम से जिला बीजापुर के थानों हेतु 39 नग मोटर सायकल क्रय किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज के दिनांक 04.10.2018 को बीजापुर प्रवास के दौरान क्रय किये गये। 39 नग मोटर सायकल को अंदरूनी थानों के थाना प्रभारियों को वितरण किये गये। इस मौके पर दंतेवाड़ा रेंज पुलिस उप महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर मोहित गर्ग एवं जिला बीजापुर के पत्रकारगण सहित पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!