दंतेवाड़ा। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज दल-बल के साथ पंजाब की कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के साथ पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया अमानवीय दुर्व्यवहार के खिलाफ पंजाब की कांग्रेस सरकार का दंतेवाड़ा के फरसपाल चौक से शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया गया।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को पंजाब के फिरोजपुर में कार्यक्रम में शामिल होना था, परंतु खराब मौसम के वजह से सड़क मार्ग से जाने का निर्णय पंजाब DGB के द्वारा रोड क्लीयरेंस मिलने के बाद प्रधानमंत्री जी का काफिला रवाना हुआ था, पर मौजूदा स्थल से पांच 5-7 किलोमीटर पहले ही ओवर ब्रिज को चक्का जाम कर पंजाब सरकार व पंजाब प्रशासन द्वारा सुनियोजित तरीके से प्रधानमंत्री जी के साथ अनहोनी घटना की साज़िश रची गई थी। पीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ कांग्रेस की निचता को दर्शाता है, कांग्रेस पार्टी सदैव लाशों की राजनीति करती आई है । देश की जनता कांग्रेस की असली चेहरे से अवगत हो चुकी है और धिरे धिरे पूरे देश से कांग्रेस का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अट्टामी, कमला विनय नाग, मुकेश शर्मा, मुन्ना मरकाम, सत्यनारायण महापात्र, श्रवण कड़ती, रामु नेताम, श्रीमती सुमन प्रभा यादव, सुमन ठाकुर, कुंती झरना, कामो कुंजाम, खिरेन्द्र ठाकुर, लक्ष्मी नाथ यादव, नंदलाल यादव, राज तिलक, निखील, वेणु, बृजेश, कुलदीप, सुमित, युवराज, शिव, दिनेश कौशल, अजय अवस्थी, रतीराम, जयलाल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..