जगदलपुर। शहर में आपसी विवादों के मामले अक्सर पुलिस तक पहुंचते हैं, लेकिन इस बार आपसी विवाद में चाकू बाजी करने वाले दो आरोपियों तक पुलिस पहुंची है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि विगत रात्रि तकरीबन 08 बजे गणपति रिसाॅर्ट गोरिया बहार नाला पुल के पास आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ। जिसके बाद बात इतनी बढ़ गयी कि विवाद के संबंध में प्रार्थी राज कौशिक ने आरोपी पिंटु, शुभम सेट्ठी, शाहिल दास और सौरभ दास के खिलाफ मारपीट लड़ाई झगड़े का रिपोर्ट दर्ज करायी। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिये महारानी अस्पताल भेजा गया। घटना की पूरी जानकारी के बाद आरोपियों के धर पकड़ के लिए निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस दौरान आरोपी शुभम सेट्ठी व पिंटु कश्यप के संजय बाजार में छुपे होने की सूचना मिली जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जहां आरोपी पिंटु कश्यप के कब्जे से धारदार चाकू भी बरामद किया गया है। दोनो आरोपियों के द्वारा प्रार्थियों के साथ आपसी विवाद होने पर चाकु और डंडे से हमला करके चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। अपराध स्वीकार करने पर दोनो आरोपियों प्रशांत उर्फ पिंटु कश्यप पिता विजय कश्यप निवासी आमागुड़ा लालबाग गैस गोदाम के पास जगदलपुर और शुभम सेट्ठी निवासी ईतवारी बाजार संजय मार्केट पुलिस चौकी के पीछे जगदलपुर के खिलाफ थाना कोतवाली अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।