छत्तीसगढ़

धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र लंकापल्ली, थाना-ईलमिड़ी में पुलिस विभाग ने किया ‘मनवा पुना बीजापुर’ के तहत् ‘सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम’, पुलिस-विभाग द्वारा बस्तर रेंज के आला अधिकारियों ने दिया संवेदनशीलता का परिचय

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। जिला बीजापुर थाना ईलमिड़ी के धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र में मनवा पुना बीजापुर कार्यक्रम के तहत्‌ सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लंकापल्ली धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र है। क्षेत्र में पहुंच मार्ग एवं आवागमन की सुविधा नहीं होने से पुलिस विभाग के आला अधिकारी, मोटर सायकल एवं नालों को पार करते हुये इस क्षेत्र मे पहुंचे।

ग्राम लंकापल्ली में आसपास के ग्राम जिनिप्पा, आईपेंटा, सेमलडोडी एवं ईलमिड़ी के लगभग 700 ग्रामीण महिला पुरूष, वृद्धजन एवं स्कूली बच्चों ने इसमे हिस्सा लिया ।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत्‌ क्षेत्र की जनता का कबडडी, व्हालीबाल एवं रस्साकसी के मैच आयोजित किये गये। स्कूली बच्चों के द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का सामुहिक नृत्य की प्रस्तुती दी गई। ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु हेल्थ कैम्प लगाकर दवाइयों का वितरण किया गया।

ग्राम ईलमिडी एवं लंकापल्ली के महिलाओं के मध्य रस्साकसी को मैच हुआ जिसमें ईलमिड़ी की महिला टीम विजयी रही पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा के द्वारा विजेला टीम को 2000 एवं उप विजेता टीम को 1000 रूप्ये का नगद ईनाम वितरण किया गया।

कमांडेट 229 वी वाहिनी श्री विवेक पाल के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती देने वाले स्कूली बच्चों को प्रत्येक प्रस्तुती के लिये 1000-1000 वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया, पुलिस विभाग से सबंधित समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया।

वहीं अन्य विभाग से सबंधित समस्याओं के लिये सबंधित विभाग तक समस्याओं को पहुचाने के लिये ग्रामीणों को बताया गया। कार्यक्रम में आये जनप्रतिनिधियो को साल भेंट कर उन्हें समान्नित किया गया।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जन सामान्य का उत्साह देखते ही बनता था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता सभी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिये। कार्यक्रम के बाद समस्त स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों के लिये भोज की व्यवस्था थी।

Back to top button
error: Content is protected !!