गाँधी प्रतिमा के समक्ष भाजपा नेताओं ने किया मौन प्रदर्शन, सत्ता की अंधी लालसा में कांग्रेस कर रही निम्न स्तर की राजनीति – केदार कश्यप

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब सरकार की लापरवाही मामले में कांग्रेस को सद्बुद्धि प्रदान करने आज भारतीय जनता पार्टी ने शहीद स्मारक के समीप महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक भाजपा के आला नेता हाथों में विरोध की तख्तियाँ-पोस्टर लिये मौन धरना प्रदर्शन में बैठे रहे।

मौन धरने के बाद पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि सत्ता पाने की अंधी लालसा में कांग्रेस निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आयी है। पंजाब कांग्रेस सरकार ने जानबूझ कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा मे लापरवाही की है। इस गंभीर घटना के बाद कांग्रेसी नेताओं-वक्ताओं के ओछे बयान भी कांग्रेस की दूषित सोच व निम्न मानसिकता को बता रहे है। इस गंभीर घटना व अपने कृत्य के लिये कांग्रेस को देश की जनता से माफी माँगनी चाहिये।

भाजपा जिलाअध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस की सद्बुद्धि के लिये आज भाजपा ने मौन धरना दिया। देश की जनता नफरत की राजनीति करने वाली कांग्रेस की करतूतों को देख रही है।समूचे देश में भाजपा द्वारा मौन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

भाजपा के मौन धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप,भाजपा प्रदेश महामंत्री किरणदेव,डा.सुभाऊ कश्यप,पूर्व विधायक संतोष बाफना,लच्छूराम कश्यप,कमलचंद भंजदेव,शिवनारायण पाण्डे,विद्याशरण तिवारी,योगेन्द्र पाण्डे,रामाश्रय सिंह,वेदप्रकाश पाण्डे,नरसिंह राव,संजय पाण्डे,सुरेश गुप्ता,आलोक अवस्थी,संग्राम सिंह राणा,अविनाश श्रीवास्तव,दीप्ति पाण्डे,किरण सेन,गोविंद शर्मा,नरेन्द्र पाणिग्रही,आशु आचार्य,श्रीश मिश्रा,अनिमेष चौहान,श्रीपाल जैन,रोहित त्रिवेदी,फिरोज बस्तरिया आदि उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!