तीसरी लहर में कोरोना से पहली मौत, बस्तर जिले के भानपुरी का मामला, प्रशासन का वैक्सीनेशन पर ज़ोर

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपुर। कोरोना की तीसरी लहर के बीच बस्तर जिले से पहली मौत की खबर आ रही है। जहां भानपुरी निवासी महिला की कोरोना से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला की 06 जनवरी को करोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी। जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया था। जहां के निजी अस्पताल में महिला की मौत हो गयी। बहरहाल महिला के शव को वापस बस्तर लाया जा रहा है।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार टीकाकरण को लेकर प्रयास कर रहा है। अब युवाओं के टीकाकरण के लिए स्कूलों में ही बूथ बनाए गए हैं। जहां पर टीकाकरण चल रहा है। युवाओं में टीका लगाने को लेकर उत्साह भी देखा जा रहा है। हर रोज हजारों युवा टीका लगवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन को बढ़ाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!