जगदलपुर। शहर की कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आईटी एक्ट मामले में दो साल से फरार आरोपी पकड़ा गया है। दरअसल कोतवाली थाने में दो साल पहले प्रार्थिया ने आरोपी किशन शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायी थी कि आरोपी, प्रार्थिया के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो और गंदे मैसेज अपलोड कर रहा है। साथ ही आरोपी ने अपने ऑटो को तेज रफ्तार से चलाते हुए प्रार्थिया को ठोकर भी मारी थी। शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि फरार आरोपी नेगीगुड़ा में किराये के मकान में छिपकर रह रहा है। जिसके बाद निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर रवाना किया गया। जहां धेराबंदी कर आरोपी किशन शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
दूसरे मामले में 2014 से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
वहीं एक अन्य मामले में पिछले 07 सालों से फरार स्थायी वारंटी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक-476/2014 धारा 324 भादवि. के तहत मामला लंबित था। उक्त आरोपी महेन्द्र सिंह उर्फ छोटु निवासी दाण्डपारा धरमपुरा का निवासी है, जो घटना को अंजाम देकर लगातार फरार चल रहा था। जिसे मुखबीर की सूचना पर कालीपुर क्षेत्र में घूमते वक्त घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..