जगदलपुर। धान खरीदी की शुरूआत के बाद से आज बड़ी कार्रवाई बस्तर कलेक्टर ने की है। कलेक्टर एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्राधिकृत अधिकारी रजत बंसल के निर्देश पर धान उपार्जन केन्द्र चिंगपाल में अमानक और अवैध धान खरीदी की शिकायत की जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर चिंगपाल व नेगानार के लैम्प्स प्रबंधक चोकेश्वर पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा धान खरीदी पर सतत् निगरानी की जा रही है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..