बीजापुर। जवानों की मुस्तैदी से आज बड़ा हादसा टला। माओवादी विरोधी अभियान के दौरान माटवाड़ा-बेलचर मार्ग से 05 किग्रा का आईईडी जवानों ने बरामद किया। इस दौरान डीआरजी की टीम ने बरामद आईडी को निष्क्रिय भी कर दिया।
बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी की टीम आज हिंगुम, कोटमेटा और झारामोंगिया की ओर गश्त पर निकली थी। पुलिस बल की वापसी के समय माटवाड़ा-बेचलर मार्ग पर रोड़ के किनारे तार दिखने पर पुलिस टीम ने सतर्कता के साथ सर्चिंग शुरू कर दी, जहां माओवादियों द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़क पर प्रेशर कुकर में आईईडी लगाया गया था, जिसे डीआरजी के जवानों ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..