जगदलपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत कुरंदी एक एवं दो में 1 करोड़ 48 लाख 28 हजार रुपए के रेट्रोफिटिंग नल-जल योजन का भूमिपूजन किया।
ग्राम पंचायत कुरंदी 1 में 89.75 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 3 नग ,सोलर पंप 1 नग , क्लोरिनेशन कक्ष 1 नग , पाइप लाइन बिछाने का कार्य 6370 मीटर जिससे की 390 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत कुरंदी 2 में 58.53 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 नग,क्लोरिनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल निर्माण,टंकी निर्माण कार्य 50 किलो लीटर, पाइप लाइन बिछाने का काम 2980 मीटर जिससे की 236 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी के नल-जल योजनाओं का शिलान्यास किया।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार हर ग्राम पंचायत में रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया जा रहा है तथा जल्द से जल्द हर घर में नल से सीधे शुद्ध पेयजल आपूर्ति होना आरंभ हो जाएगा आज भी हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल जनित बिमारी से बहुत से लोग पीड़ित होते हैं शुद्ध पेयजल आपूर्ति होने पर इन बिमारियों से बचा जा सकता है उन्होंने कहा की अभी तक केवल शहरी क्षेत्रों में ही नल जल योजना के तहत सीधे घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति होती थी पर अब हमारी कांग्रेस सरकार के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह,इंटक कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप भदौरिया,कुरंदी 1 की सरपंच विमला कश्यप,उप सरपंच रमेश बघेल,कुरंदी 2 की सरपंच श्रीमती धनमती पुजारी,उप सरपंच धर्मेन्द्र कश्यप, बूटा सिंह,दीपा गुप्ता समेत नल जल योजना के सहायक अभियंता जैन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।