नारायणपुर। आदिम जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने आज जिला मुख्यालय नारायणपुर में 60 करोड़ 62 लाख रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इसमें प्रमुख रूप से 17 करोड़ 57 लाख रूपए से सर्वसुविधायुक्त नवनिर्मित ऑडिटोरियम, लाईवलीहुड कॉलेज भवन, औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। श्री कश्यप ने इस अवसर पर 242 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा (नगरीय क्षेत्र) को सौगात दी। इस मौके पर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चौबे, जनपद अध्यक्ष नारायणपुर राजमन कोर्राम, अंत्यावसायी वित्त निगम के सदस्य रूपसाय सलाम, जनप्रतिनिधि नारायण मरकाम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

आदिम जाति मंत्री केदार कश्यप ने मुख्य अतिथि के आसंदी से कहा कि ऑडिटोरियम के निर्माण से जिले के विकास में चार चाँद लग गए है। सर्व सुविधायुक्त यह भवन जिले के लोगों के लिए खासा उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि जिले में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होने से लोगों के मन में सरकार के प्रति और विश्वास बना है। उल्लेखनीय है कि यह ऑडिटोरियम 3 करोड़ 57 लाख 36 हजार रूपए की लागत से तैयार हुआ है। इसी प्रकार लाईवलीहुड कॉलेज 3 करोड़ 54 लाख 89 हजार रूपए की लागत से और औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का भवन 3 करोड़ 2 लाख 30 हजार रूपए की लागत से बना है।

मंत्री ने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत 2215 हितग्राहियों को लगभग 2 करोड़ 60 लाख रूपए की विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वाला गैस कनेक्शन, मुख्यमंत्री मनरेगा मजदूर टिफिन, श्रम विभाग की योजनाओं के तहत विभिन्न सामग्रियों को वितरण किया। इसके साथ ही किसानों को बीज मिनीकिट का भी वितरण किया। उन्होंने तेन्दूपत्ता हितग्राहियों को तेन्दूपत्ता बोनस राशि का चेक प्रदाय किया। इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्रियों का भी वितरण किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

12 thoughts on “242 लोगों को मिला मुख्यमंत्री आबादी पट्टा, मंत्री केदार कश्यप ने किया 60 करोड़ रूपए से ज्यादा राशि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास, हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत् 2215 हितग्राहियों को मिली सामग्री”
  1. 166086 421748You ought to be a part of a contest first with the most effective blogs online. Let me suggest this weblog! 392789

  2. 508597 400907Hi there! I could have sworn Ive been to this website before but after reading through some with the post I realized its new to me. Anyhow, Im definitely glad I discovered it and Ill be book-marking and checking back often! 811338

  3. 505340 623647Most appropriate the human race messages work to show your and present exclusive chance with unique couple. Beginer appear system in advance of raucous folks will most likely always be aware most with the golden value off presentation, which is a persons truck. very best man jokes 479961

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!