

Ro. No.: 13171/10
दंतेवाड़ा। जिले के किरंदुल नगर पालिका परिषद में मोबाइल तिहार मनाया गया। जिसमें अम्बेडकर भवन में 1900 लोगों को मोबाइल वितरित किया गया।इस दौरान मोबाइल लेने पहुंची जोगी जनता कांग्रेस की नेत्री लक्ष्मी देवी जिन्होंने कुछ दिन पहले ही प्रदेश की रमन सरकार को इस योजना हेतु खूब कोसा और कहा था कि डॉ रमन सिंह जितने रुपए मोबाइल बांटने में खर्च कर कर रही है, उतने में कई फेक्ट्री प्रदेश में लग जाती।
सोशल मीड़िया पर एक समाचार का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें यह नेत्री सरकार को कोष रहीं हैं। वही दूसरी ओर किरंदुल नगर पालिका की अध्यक्ष अनिल राजी मोल से मोबाइल भी ले रही है। इस फोटो में साफ दिख रहा है कि जो एक ओर विरोध कर रही हैं, वो दूसरी ओर मोबाइल ले रही हैं। नेताओ की करनी और कथनी में कितना फर्क है, ये मैडम ने साबित कर दिया। फिलहाल यह वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और किरंदुल की जनता के लिए यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
देखे वीड़ियो…