जगदलपुर। एटीएम-फ्रॉड मामले में हर रोज खुल रहे नयी-नयी परतों ने बस्तर पुलिस को उलझा दिया है, जिसके बाद फ्रॉड की राशि की रिकवरी करना पुलिस के लिये बड़ी चुनौती साबित हो रही है। बता दें कि सीएमएस कंपनी बैंक से पैसे लेकर विभिन्न एटीएम में राशि जमा करने का कार्य करती है। पिछले दिनों सीएमएस कंपनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि कंपनी के कस्टोडियन एवं आरोपियों के द्वारा बैंक से एटीएम में राशि जमा करने के नाम पर राशि लेकर करोड़ों की धोखाधड़ी की गई है। जिससे करोड़ों रूपयों का हिसाब बैंक को नहीं मिल रहा है। शिकायत के बाद चार आरोपियों योगेश यादव, मंजूर रज़ा, कैलाश यादव, ललित नारायण साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में आरोपियों के द्वारा पिछले दो साल में उक्त राशि का गबन करना पाया गया है।

उक्त मामले में लगातार नयी-नयी कडियों के जुड़ने से पुलिस के लिए चुनौतियां बढ़ गयी हैं। जिसके बाद आज बस्तर पुलिस ने अपील जारी करते हुए कहा है कि उक्त आरोपियों के द्वारा यदि किसी व्यक्ति को उधारी या किसी अन्य परिस्थितिवश नगद राशि अथवा कोई अन्य सामाग्री दी गई है तो बस्तर पुलिस के माध्यम से उक्त राशि को जमा करा दें, ताकि एटीएम फ्रॉड में गबन किए गए अधिक से अधिक पैसों की रिकवरी की जा सके। वहीं इस संबंध में अधिक जानकारी वव पूछताछ के लिये बस्तर पुलिस ने दो अधिकारियों “अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – 94791-94004”, “नगर पुलिस अधीक्षक – 94791-94008” का संपर्क नंबर साझा किया है।

पढ़े संबंधित खबर..

https://cgtimes.in/14681/

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!