कैरियरछत्तीसगढ़रायपुर

CGPSC-2020 में चयनित सहायक आयुक्त, राज्य कर (GST) का नियुक्ति आदेश जारी, देखें सूची..

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2020 के मेरिट सूची के आधार पर 05 सहायक आयुक्त, राज्य कर (Assistant Commissioner, State Tax) का नियुक्ति आदेश शासन द्वारा जारी किया गया है।

देखें सूची..

वाणिज्य कर (जी एस टी) विभाग द्वारा जारी आदेश में आभास सिंह ठाकुर को रायपुर वृत्त 8, विजय कैवर्त को रायगढ़ वृत्त 1, वैभव कांत प्रधान को संयुक्त आयुक्त कार्यालय रायपुर, कृतिका राज को कोरबा वृत्त 2 एवं जितेश कुमार को दुर्ग वृत्त 3 में प्रथम पदस्थापना दी गयी है।

Back to top button
error: Content is protected !!