जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत गुरुवार 20 जनवरी को हुए मतदान के दौरान 77.64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 78.37 फीसदी पुरुष और 77 फीसदी महिलाओं ने अपना मतदान किया। उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत बस्तर जिले में एक जनपद पंचायत सदस्य, चार सरपंच और 52 पंचों के निर्वाचन के लिए गुरुवार को मतदान किया गया। इनमें तोकापाल जनपद पंचायत क्षेत्र के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 के जनपद सदस्य के रिक्त पद के साथ ही जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के बालीकोंटा ग्राम पंचायत, बकावंड जनपद पंचायत क्षेत्र के ढोढरेपाल ग्राम पंचायत, लोहण्डीगुड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के बोदली ग्राम पंचायत और दरभा जनपद पंचायत क्षेत्र के पखनार ग्राम पंचायत में सरपंच के रिक्त पद पर निर्वाचन के लिए मतदाताओं ने मतदान किया। पंचायत निर्वाचन के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त कांकेर जिले पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एएस पैकरा ने मतदान केन्द्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शांतिपूर्ण तथा पारदर्शिता पूर्ण निर्वाचन के संबंध में निर्देशित किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!