शा. महाविद्यालय में ‘स्काई योजना’ के प्रथम चरण के दौरान योजना के लाभ से वंचित छात्र-छात्राएं 07 अक्टूबर को ब्लॉक ऑफिस में कर सकते हैं संपर्क, पावती व आधार-कार्ड है अनिवार्य

जगदलपुर। प्रदेश भर में स्काई योजना के तहत् छात्र-छात्राओं को मोबाइल वितरण करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। इसी तारतम्य में शा. काकतीय स्नातक महाविद्यालय, जगदलपुर में स्काई योजना के पहले चरण का समापन 27,28 व 29 सितम्बर को हुआ था। इस दौरान स्काई योजना के लाभ से कुछ छात्र-छात्राएं वंचित रह गये थे। जिस हेतु जिन छात्र छात्राओं को पहले चरण में मोबाइल नही मिल पाया है, वे 07-10-18 को ब्लॉक आफिस जगदलपुर से संपर्क कर सकते हैं। इस हेतु उन्हें पावती एवं आधार-कार्ड लेकर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
उक्त सम्पूर्ण जानकारी शासकीय काकतीय स्नातक महाविद्यालय के सूचना पटल पर प्राचार्य के आदेशानुसार चस्पा किया गया है। संचार क्रांति के अंतर्गत विद्यार्थियों को मोबाइल वितरण करने का उद्देश्य सरकार की योजनाएं से मोबाइल के इंटरनेट के माध्यम से जानकारी एकत्रित करना तथा अध्ययन में सहयोग करना है।