कुआकोंडा सरपंच उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी की जीत

दंतेवाड़ा। छतीसगढ़ की सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी को प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत कुआकोंडा ग्राम पंचायत सरपंच उपचुनाव के मतदान के बाद आए परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता पक्ष का मैदान समेट दिया ऐसा इसलिये कहा जा सकता है क्योंकि इस वक़्त प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और दंतेवाड़ा विधानसभा पर भी कांग्रेस का कब्जा है और भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिये ये हर्ष की बात इसलिए भी है कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के गृहग्राम नकुलनार के निकटिय ग्राम पर ही भाजपा ने अपना सरपंच बना कब्जा कर लिया। जहां उपचुनाव हुआ वहा से निर्वाचित दिवंगत पूर्व प्रत्याशी भी कांग्रेस समर्थित था। इसका श्रेय कुआकोंडा छेत्र में निवासरत वरिष्ठ भाजपा नेता रामबाबू गौतम , भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामि, धीरेंद्र प्रताप सिंह जिला महामंत्री ,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित सिंह और युवा ऊर्जावान मंडल अध्यक्ष सोमडु कोर्राम, राघवेंद्र गौतम युवा जिला महामंत्री, मंगल बघेल अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, बलबीरा कोर्राम अनुसूचित जाति जिला कोषायक्ष, सामदेव गाता मण्डल उपाध्यक्ष, मैथू राम नाग, सुमित बघेल अनुसूचित जाति मण्डल महामंत्री, भीमा कवासी जनपद सदस्य, हेमंत कश्यप मण्डल महामंत्री तथा भाजपा के समस्त कार्यकर्ता जिनके नेतृत्व में बेहतर चुनाव प्रबंधन एवं प्रत्याशी चयन को दिया जा रहा है। भाजपा अधिकृत एवं समर्थित प्रत्याशी लच्छू राम राना अपने नजदीकी प्रतिध्वंदी दिनेश से 31 मतों से जीत दर्ज की। कांग्रेस समर्थित दीपक तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें 362 मत मिले। जीत के बाद जिलेभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की एवं मिठाईया बांटकर जश्न मनाया।

जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चैतराम अटामि ने सरपंच प्रत्याशी और कुआकोंडा मंडल के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा है कि कुआकोंडा मंडल के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओ के मेहनत से आज भाजपा समर्थित सरपंच प्रत्याशी ने जीत हासिल की है इसके लिये में कुआकोंडा ग्राम के मतदाताओं का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी ने कहा कि विजयी सरपंच प्रत्याशी ग्राम के समुचित विकास एवं जनसेवा के लिये सदैव तत्पर रहेंगे। मतदाताओ ने सत्ता पर काबिज भूपेश सरकार की नाकामियो को उजागर करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है। कुआकोंडा उपचुनाव में कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी को एकतरफा हार मिली है। इससे स्पष्ट है कि हमारे भाजपा संगठन कितनी मजबूती से कार्य कर रहा है, हमारे बूथ के कार्यकर्ता कितने सक्रिय है। निश्चित रूप से हम आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा के सीट पर बहुमत से जीतकर आयेंगे। निर्वाचित सरपंच प्रत्याशी लच्छू राम राना ने कहा कि में भाजपा संगठन का आभारी हूं की उन्होंने मुझे इस चुनाव के उम्मीदवार के रूप में अधिकृत किया। वही कुआकोंडा मंडल अध्यक्ष सोमडु कोर्राम ने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता रामबाबू गौतम के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा कार्यकर्ताओ की मेहनत के परिणाम स्वरूप हमने आज इस पंचायत उपचुनाव में विजय हाशिल की है। पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक बाजपाई ने भी कुआकोंडा पहुँच सरपंच एवं कार्यकर्ताओ को मिठाई खिला जीत की बधाई दी। ग्राम पंचायत कुआकोंडा के स्थानीय शिवमंदिर पहुँच वरिष्ठ भाजपा नेता रामबाबू गौतम समेत अनुसूचित जनजाति प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामि, दीपक बाजपाई, सुमित भदौरिया, सोमडु कोर्राम, जिला मीडिया प्रभारी राहुल असरानी, धुर्वा कुंजाम समेत ग्रामवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!