जगदलपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालीकोंटा, कोंडावल, एवं कोरपाल में 01 करोड़ 52 लाख 04 हजार रुपए के रेट्रोफिटिंग नल-जल योजनाओं का शिलान्यास किया।


ग्राम पंचायत बालीकोंटा में 42.56 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नल जल योजना के तहत क्लोरीनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 918 मीटर जिससे की 295 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत कोंडावल के ग्राम बालीकोंटा में 59.89 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल ,टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का काम 4110 मीटर जिससे की 158 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत तुसैल के ग्राम कोरपाल में 49.59 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 3 नग सोलर पंप 1 नग , पाइप लाइन बिछाने का काम 5580 मीटर जिससे की 138 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी के रेट्रोफिटिंग नल-जल योजनाओं के कार्यों का भूमिपूजन किया।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत के हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जल ही जीवन है और शुद्ध पेयजल हर नागरिक का मौलिक अधिकार है लेकिन पिछले सरकार में शुद्ध पेयजल आपूर्ति केवल शहरी क्षेत्रों में ही होती थी अब हमारी सरकार में हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुहिम छेड़ दी गई है और आगामी वर्ष तक हर घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स्पष्ट सोच है कि सभी ग्राम पंचायत के हर कोने तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति हर हाल में होनी चाहिए तथा हर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होना चाहिए।


इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय दास,गौरी मंडल, जलंधर नाग, घनश्याम महापात्र, सरपंच बालीकोंटा फूलमती कश्यप, वरिष्ठ नेता गोपू दुबे,गौरव जोशी, दयालु, पूर्व सरपंच लिमन बघेल ,कोरपाल सरपंच लखमू राम नागेश,उप सरपंच सुरेन्द्र त्रिपाठी,पंच कमलवती,सोनामनी,अस्ती समेत जल जीवन मिशन के सहायक अभियंता श्री जैन सहित कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!