जगदलपुर। बैंक-एटीएम फ्रॉड मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों बैंक एटीएम में पैसे डालने वाले कंपनी के कर्मचारियों व साथियों के द्वारा उक्त कंपनी और बैंक को करोड़ों का चूना लगाने का एक मामला सामने आया था। जिसकी शिकायत पर शहर की कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद आज फरार आरोपी फिरोज़ खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी। मामले में आज कोतवाली पुलिस के द्वारा विशेष टीम भेजकर बिलासपुर से पकड़कर आरोपी फिरोज उर्फ राजा खान को वापस जगदलपुर लाया गया है। आरोपी नगर निगम में सफाई सुपरवाइजर का काम करता है, जो कि सीएमएस कम्पनी के कस्टोडियन (आरोपी) योगेश यादव, कैलाश यादव, ललित नारायण साहू और मंज़ूर रज़ा के साथ मिलकर बैंक से निकाले पैसों में से पूरे पैसों को एटीएम में जमा ना कर कम राशि जमा करते थे। वहीं बाकी पैसे बाँटकर व्यक्तिगत उपयोग में खर्च किया करते थे। साथ ही उक्त राशि में से अधिकांश राशि इसके द्वारा ऑनलाईन बेटिंग (सट्टा) में हार जाना बताया गया है। बहरहाल आरोपी फिरोज खान उर्फ राजा से 3,00,000 रूपये बरामद कर जप्त किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

पढ़े संबंधित खबरें..

https://cgtimes.in/14706/

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!