छत्तीसगढ़
नेशनल हाईवे पर माओवादियों ने फेंके पर्चे व बैनर लगाए, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने कर रहे अपील


Ro. No.: 13171/10
बीजापुर। जिले के मद्देड़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर माओवादियों ने पर्चे फेंके व बैनर लगाने की खबर है। जिसमें माओवादी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। बैनर, पर्चे में आरएसएस और भाजपा नेताओं को निशाना बना रहे हैं। साथ ही आम जनता से चुनाव बहिष्कार की अपील की है।
भोपालपटनम के मुख्य मार्ग पेगड़ापल्ली-गोरला के बीच भारी मात्रा में नक्सल पर्चे फेंके जाने से राहगीरों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मद्देड थानाक्षेत्र का पूरा मामला है।