अवैध परिवहन पर खनिज विभाग की कार्रवाई लगातार जारी, रेत का परिवहन करते 04 वाहन जप्त

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपुर। खनिज विभाग के जांच दल द्वारा कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर प्रभारी खनि अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 22 एवं 23 जनवरी को जिले के छपरागुड़ा, उपनपाल, नगरनार एवं जगदलपुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज रेत के कुल 04 वाहन अवैध परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरूद्व खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया।

प्रभारी खनिज अधिकारी ‘हेमंत चेरपा’ ने बताया कि सभी चार वाहनों में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कार्रवाई में टिप्पर क्रमांक सीजी 17 केआर 5210, क्रमांक सीजी 17 के एच 4003, क्रमांक सीजी 17 के टी 0140, क्रमांक सीजी 17 केएन 3638 में रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। बिना वैध अभिवहन पास के गौण खनिजों का परिवहन करते हुए पाये जाने पर इन सभी वाहनों को खनिजों के साथ जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुए वाहन मालिक के पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!