कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बस्तर के शिक्षकों को मुख्यमंत्री ‘भूपेश बघेल’ ने किया सम्मानित

जगदलपुर। कोरोना के दौरान उत्कृष्ट शिक्षकीय कार्य करने वाले 36 शिक्षक-शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया। उन्होंने सिरहासार चैक के निकट टाउन क्लब के जीर्णोद्धार कार्य के लोकार्पण के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया। जगदलपुर विकास खण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिरिया के प्रभारी प्राचार्य श्री संदीप किशोर भटनागर, उच्च प्राथमिक शालाा कंगोली के प्रधान अध्यापक श्री विश्व मोहन मिश्रा, प्राथमिक शाला बालीकोंटा की सहायक शिक्षक श्रीमती आशा कुरैशी, उच्च प्राथमिक शाला आड़ावाल के शिक्षक एलबी श्री रामेश्वर चंद्रा, उच्च प्राथमिक शाला के प्राचार्य श्री रामदरश तिवारी, लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला उसरीबेड़ा की सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती हिरमती भारद्वाज, गढ़िया के संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री रोमांचल ठाकुर, अलनार के संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री सुकरुराम बघेल, प्राथमिक शाला आंजर के सहायक शिक्षक एलबी श्री भुनेश नेताम, हायर सेकेण्डरी स्कूल अलनार के व्याख्याता श्री अजय कोर्राम, बस्तर विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला छेपड़ापारा मावलीगुड़ा की शिक्षक एलबी श्रीमती कामेश्वरी कश्यप, प्राथमिक शाला परचनपाल के सहायक शिक्षक एलबी श्री नारायणलाल साहू, प्राथमिक शाला पल्ली चकवा की सहायक शिक्षक एलबी सुश्री प्यासी बघेल, प्राथमिक शाला उपरपारा करंदोला की सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती प्रेरणा कश्यप, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरी की व्याख्याता श्रीमती रश्मि पाठक, बकावंड विकासखण्ड के प्राथमिक शाला टिवसगुड़ा के प्रधान अध्यापक श्री देवेन्द्र सिंह ठाकुर, माध्यमिक शाला मालगांव के प्रधान अध्यापक श्री टंकेश्वर प्रसाद पाण्डे, प्राथमिक शाला तारापुर के प्रधान अध्यापक श्रभ् चमराराम कश्यप, माध्यमि शाला बिजागुड़ा की शिक्षक एलबी श्रीमती निशा साहू, माध्यमिक शाला धोबीगुड़ा की प्रधान अध्यापक श्रीमती सरस्वती श्रीवास्तव, बास्तानार विकासखण्ड के माध्यमिक शाला मुतनपाल के शिक्षक एलबी श्री रविकांत कड़ोपी, बालक आश्रम किलेपाल की सहायक शिक्षक एलबी कुमारी डालेश्वरी कुरेटी, माध्यमिक शाला कुम्हार साडरा की शिक्षक एलबी श्रीमती मनीता कुरुद, माध्यमिक शाला बुरगुम के शिक्षक एलबी श्री राजूराम नेताम, प्राथमिक शाला रेलवे कालोनी की सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती कांता बाड़ा, दरभा विकासखण्ड के माध्यमिक शाला मुनगा के शिक्षक एलबी श्री पुष्पराज ध्रुव, प्राथमिक शाला भाटागुड़ा की सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती हेमलता नायक, हायर सेकेण्डरी स्कूल दरभा की व्याख्याता एलबी श्रीमती विजेश्वरी पोदार, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय दरभा की शिक्षक एलबी श्रीमती शहनाज खान, माध्यमिक शाला नेगानार की शिक्षक एलबी कुमारी रजनी वर्मा, तोकापाल विकासखण्ड के प्राथमिक शाला देउरगांव के सहायक शिक्षक एलबी श्री अब्दुल मतीन कुरैशी, प्राथमिक शाला धरमाउर की सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती तृप्ति सोनी, प्राथमिक शाला मेटावाड़ा की सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती गीता सिन्हा, माध्यमिक शाला धरमाउर की प्रधान अध्यापक श्रीमती रीना दत्ता, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़े मोरठपाल की व्याख्याता एलबी श्रीमती बनश्री चेरपा भगत तथा जिलार स्तर पर सहायक परियोजना समन्वयक प्रशिक्षण श्री गणेश तिवारी को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!