जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने बोरवेल गाडी से ड्रिलिंग रॉड को सेंध लगाकर चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल शहर के बोरपदर क्षेत्र में खड़ी बोरवेल गाडी से ड्रिलिंग रॉड को चोरी करने वाले 04 आरोपियों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 25 जनवरी को प्रार्थी ओंकार पाण्डे के बाड़ा अंदर खड़ी बोरवेल गाड़ी में रखी ड्रिलिंग रॉड 30-35 नग 1,75,000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस टीम द्वारा जांच शुरू की गयी थी।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर आरोपी की तलाश शुरू की गयी, साथ ही मुखबीर भी तैनात किया गया। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही लच्छुराम कश्यप को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की गयी। लच्छुराम ने बताया कि अपने साथी खेमेश्वर ठाकुर, राजुराम कश्यप के साथ मिलकर सब्बल से छेंद कर, बोरवेल के लोहे का ड्रिलिंग रॉड को लगातार अलग-अलग दिन चोरी करने लगे। जिसे आड़ावाल के कबाड़ी दुकान में बेचा गया और राजु कश्यप के घर में रखे 05 नग लोहे के ड्रिलिंग रॉड 25,000 रूपये एवं आटो व लोहे के सब्बल को भी जप्त कर लिया गया है। बहरहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..