घरों में डम्प लकड़ियों को पकड़ने वारंट लेकर घरों में घुसे अफसर, 02 के खिलाफ पीओआर दर्ज

जगदलपुर। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट इन दिनों लगातार एक्शन मोड़ पर कार्य कर रहा है। दरअसल वनमंडल बस्तर के वन अमले ने दिनों-दिन बढ़ रही वनों की कटाई पर रोक लगाने लकड़ी की तस्करी पर पैनी नजर बनाई हुई है। बीते दिनों बोदल इलाके से लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद आज वन विभाग की टीम ने इसी रिहायशी इलाके में छापेमार कार्रवाई की है। जिसके बाद सभी पकड़े गए आरोपियों पर पीआईआर दायर कर वन अधिनियम के तहत् कार्रवाई की जा रही है।

रेंजर ‘देवेंद्र वर्मा’ ने बताया कि बढ़ती तस्करी पर लगाम कसने मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त मोहम्मद शाहिद के दिशा निर्देश, वनमंडलाधिकारी ‘स्टायलो मंडावी’ के निर्देश पर इन दिनों बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में वन विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा सर्च वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद वन परिक्षेत्र जगदलपुर की टीम ने उप परिक्षेत्र बोदल के मुरमा गांव में छापामार कार्यवाही की। रेंजर वर्मा ने बताया कि दो घरों से लगभग 30 हजारों की लकड़ियां जप्त की गई हैं। जिसके बाद वन अधिनियम के तहत उक्त आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं मुखबीर की सूचना पर वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बहरहाल इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक बोदल निर्मल देवांगन, परिक्षेत्र सहायक बीरनपाल अमित कुमार झा, परिसर रक्षक रामसिंग, प्रमोद नेताम, करण ध्रुव, लछिंदर उसेण्डी, सरस्वती ध्रुव, उड़नदस्ता जगदलपुर की टीम एवं बोदल तथा नवागुड़ा समिति के सदस्यों की भूमिका रही।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!