बीजापुर। 210 कोबरा वाहिनीं केरिपु बल के द्वारा बीजापुर जिले के अतिसंवेदनशील ग्राम तर्रेम के पटेलपारा में कोमल सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक केरिपु बल बीजापुर के मार्गदर्शन में मेडिकल कैम्प एवं सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के गांव के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
पवन कुमार सिंह (द्वितीय कमां० अधिकारी) 210 कोबरा की उपस्थिति में श्यामाता गोगोई मुख्य चिकित्साधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को कोविड-19, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के बारे में बताया एवं 52 ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की और आवश्यक दवाईयों की वितरण भी किया गया। इसके साथ ही युवाओं को वॉलीबॉल, फुटबाल एवं अन्य खेल कूद की सामग्री का वितरण भी किया गया। वाहिनी के अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों से वार्तालाप किया गया एवं आश्वासन दिया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी। उपस्थित सभी बालक-बालिकाओं को उच्च शिक्षा अर्जित करने तथा खेल कूद के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य को बनाये रखने की सलाह दी गई। इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं इसकी सराहना की। इस मौके पर आलोक कुमार उप०कमा० एवं अन्य अधिकारी 210 कोबरा वाहिनी के उपस्थित रहे।