बीजापुर। जिले के कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय और जेलबाड़ा चौक नेशनल हाइवे में स्थापित कांग्रेसी नेता और सलवा जुडूम नेता शहीद बुधराम राणा की स्मृति में बनाई गई शहीद स्मारक कांग्रेस नेता और प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हो चुकी है। कलेक्टर राजेन्द्र काटारा ने मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर सीआरपीएफ 168 बटालियन का लगा बोर्ड हटवा दिया है। साथ ही स्मारक को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि स्मारक प्रशासनिक अनदेखी और कांग्रेस नेताओं की लापरवाही से स्मारक विज्ञापन और सब्जी तरकारी के कैरेट रखने की जगह में तब्दील हो गया है। दरसअल वर्ष 2008 में बुधराम राणा की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी जिसके बाद प्रशासन ने जेलबाड़ा चौक पर शहीद बुधराम राणा की याद में स्मारक बनवाया था। आज 13 साल बाद भी स्मारक बेरंग और सीआरपीएफ बटालियन के दिशा सूचक के काम आ रहा है। सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवानों ने यहां अपना बोर्ड लगाया है। सूबे में मुख्यमंत्री, विधायक और बीजापुर नगरपालिका में भी कांग्रेस के अध्यक्ष काबिज है बावजूद उपेक्षा की जा रही है।
भाजपा पार्षद ने शहीद स्मारक की बदहाली पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि अपने ही नेताओ को कांग्रेसी भूल गए हैं।
वहीं मीडिया द्वारा कलेक्टर को जानकारी देने के बाद संबंधित विभागों से बात करके कलेक्टर ने व्यवस्था दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है। स्मारक के आगे बने सीआरपीएफ के बोर्ड को कलेक्टर राजेन्द्र काटारा ने मीडिया से जानकारी मिलते ही हटवा दिया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..