जगदलपुर। आमचो बस्तर-आमचो पुलिस और सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम के तहत लोहंडीगुड़ा थानाक्षेत्र के ग्राम उसरीबेड़ा हाई स्कूल ग्राउंड में लोहंडीगुड़ा पुलिस द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिससे पुलिस विभाग और आमलोगों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित कर सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जा सके।


खेल-कूद प्रतियोगिता के इस आयोजन में 05 किमी एवं 10 किमी मैराथन दौड़, 100 मीटर दौड़ 1600 मीटर दौड़ 800 मीटर दौड़, बोरा दौड़, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, रस्सा खींच वॉलीबॉल, कबड्डी, गोला फेंक खेल का आयोजन किया गया। जिसमें महिला, पुरुष व बच्चों सहित बडी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। समापन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा पुरस्कार वितरण कर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में एसडीएम लोहंडीगुड़ा संजय विश्वकर्मा, एसडीओपी लोहंडीगुड़ा पंकज ठाकुर, लोहण्डीगुड़ा थाना प्रभारी तामेश चौहान, तहसीलदार अर्जुन श्रीवास्तव एवं जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


इस दौरान उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ‘जितेंद्र मीणा’ ने भाग लेने वाले बच्चों से बातें करते हुए उन्हें खेल का महत्व बतलाया। खेल के साथ-साथ रोजगार उन्मुखी भविष्य निर्माण करने, बुराइयों से दूर रहने तथा स्वस्थ समाज निर्माण करने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ‘पंकज ठाकुर’ ने बताया कि कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत खेल के माध्यम से हम आपके और नजदीक आ रहे हैं। खेल शरीरिक और मानसिक विकास करता है जो सभ्य समाज निर्माण के लिए एक आवश्यक पहलू है। आगामी दिनों में भी ऐसे कार्यक्रम लोहंडीगुड़ा अनुभाग में होते रहेंगे और बस्तर पुलिस सदैव आपके साथ रहेगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!