CRPF ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन, रेडियो, सोलर लैम्प व मच्छरदानी वितरण कर ग्रामीणों को दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

जगदलपुर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 241 बस्तरिया बटालियन द्वारा गांव चालकीगुड़ा (सेडवा) में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत स्थानीय लोगों के लिए रेडियो, मच्छरदानी एवं प्रतिदिन उपयोग में आने वाले सोलर लैम्पों का भी वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोशनी के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगवाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तोकापाल एसडीएम आस्था राजपूत द्वारा किया गया। उन्होंने स्थानीय जनों के प्रति सीआरपीएफ के ऐसे लगाव और कार्यक्रमों की प्रशंसा की। एसडीएम ने गांव के निवासियों की समस्याओं को उनके सामने लाने को कहा और जल्द ही उसका निवारण के लिए कार्यवाही करने का वादा किया।


कमाण्डेन्ट 241 बस्तरिया बटालियन पद्मा कुमार ए. द्वारा बताया कि 241 बस्तरिया बटालियन स्थानीय लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है एवं तैनाती स्थल में स्थानीय लोगों के साथ समन्वय एवं सौहार्दपूर्ण भाव से कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जारी सभी दिशा निर्देशों का ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा कि सिविक एक्सन प्रोग्राम के अन्तर्गत सेड़वा और आसपास के आन्तरिक इलाकों में जहां बिजली उपलब्ध नहीं है, वहां सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाया गया है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा, रेडियो सेट के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी साथ ही साथ मनोरंजन भी होगा। वहीं मच्छरदानी का उपयोग मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों से बचने के लिए अति आवश्यक है। यह सामग्री ग्रामीणों के लिए बहुत ही उपयोगी व लाभकारी है।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमाण्डेन्ट 241 बटालियन पदमा कुमार ए., उच्च चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. मिश्रा, सहायक कमाण्डेन्ट आस्था भारद्वाज, सहायक कमाण्डेन्ट निरूपा माझी, परपा टीआई धनंजय सिन्हा, दरभा टीआई शिशुपाल सोरी, सरपंच ग्राम पंचायत सेड़वा हरचन्द सहित स्थानीय ग्रामीण एवं 241 बस्तरिया बटालियन के जवान मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!