लचर स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था बर्दाश्त नही की जाएंगी – अविनाश
जगदलपुर। जगदलपुर शहर निवासी अमन राज उम्र 26 वर्ष का कुछ दिनों पूर्व सड़क हादसे में वह बुरी तरह से जख्मी उपरांत महारानी अस्पताल जगदलपुर में भर्ती करवाया गया था, जिसमें तत्काल इलाज करने में देरी के साथ ही लापरवाही भी बरती जाने की सम्भावना देखी जा रही है। जिस हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अमन राज को न्याय दिलाने कलेक्टर जिला-बस्तर के नाम ज्ञापन सौंपा। तदुपरांत भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त घटना पर बेहद बड़ी लापरवाही को देखते हुए न्यायिक जांच किया की युवा मोर्चा ने माँग की है और जांच उपरांत अगर कोई भी अधिकारी दोसी पाया जाता है तो उसे तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी होनी चाहिए ताकि उक्त पीड़ित मरीज को न्याय मिल सके। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित मरीज को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा एक सुनिश्चित बड़ी सहायता राशि का सहयोग भी प्रदान किया जाने के साथ कृतिम पैर व सरकार की योजनाओं के अंतर्गत उसका लाभ भी पीड़ित युवा को मिलना चाहिए। ज्ञापन के वक़्त जिला प्रशासन के अधिकारी ने जल्द से जल्द जाँच पूरी करने का आश्वासन भी युवा मोर्चा को दिया है।
अविनाश ने कहा कि लगातार कई महीनो से महारानी अस्पताल व डिमरापाल चिकित्सा महाविद्यालय में बेहद निम्नस्तर की चिकित्सा व्यवस्था देखने को मिल रही है जिससे जिला बस्तर ही नही पूरे बस्तर संभाग की जनता त्रस्त और परेशान हो चुकी है। वर्तमान में महारानी अस्पताल हो या डिमरापाल मेडिकल कॉलेज हो यह सिर्फ रेफर सेंटर बनकर रह गया है। स्वास्थ सुविधा पूणरूप से गर्त पर जा चुकी है, सारे चिकित्सा उपकरण जस के तस कबाड़ के स्थिति में पड़े हुए है, जरूरत की दवाएं भी स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है यह अव्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार की उदासीनता का नतीजा है। आज सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं खुद ही वेंटिलेटर पर है। अविनाश ने कहा कि अगर जल्द से जल्द स्वास्थ सुविधाओं को ठीक नही किया जाता है और अमन राज को न्याय नही मिलने की दशा में भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ सरकार व प्रशासन के विरोध में उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..