दंतेवाड़ा। मोखपाल से परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे कई ग्रामीण आज ट्रैक्टर पलटने से घायल हो गए। बताया जाता है, ग्रामीण अपने गांव चोलनार और पेरपा ट्रैक्टर से लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें सवार लगभग 15 से अधिक ग्रामीण महिला और पुरुष घायल हो गए। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य मालती नंदलाल मुडामी जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में पहुंच कर घायल ग्रामीणों का हालचाल जाना। उन्होंने गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों के उचित इलाज के लिये डॉक्टरो से बात की और जरूरत पड़ने पर जगदलपुर भेजने की बात कही।


घायलों के प्रारंभिक उपचार के दौरान पूरे समय अस्पताल में मौजूद रहकर उन्होंने घायल ग्रामीणों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी, ग्राम पंचायत पालनार के सरपंच सुकालू मुडामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!