बीजापुर। समीक्षा बैठक के दौरान अधीक्षकों से गाली गलौज और जातिय टिप्पणी करने वाले बीजापुर के सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे को प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है। प्रशासन ने माना कि सहायक आयुक्त का व्यवहार अमर्यादित और पदीय कर्तव्यों के विरुद्ध था, जिसकी वजह से प्रशासन ने सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 3 में निहित प्रावधानों के उल्लंघन का दोषी पाया गया, इसलिए सहायक आयुक्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
इस अवधि में श्रीकांत दुबे का मुख्यालय, आयुक्त बस्तर संभाग होगा और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। छात्रावास अधीक्षकों ने सहायक आयुक्त को हटाने के प्रशासन को पत्र लिखकर चेताया था कि यदि 5 दिनों के अंदर सहायक आयुक्त को नहीं हटाया गया तो 6वें दिन सभी अधीक्षक सामूहिक इस्तीफा दे देंगे।
देखें संबंधित खबर..
https://cgtimes.in/15167/