खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध उत्खनन के 13 प्रकरणों समेत अवैध परिवहन करते 06 वाहन जप्त

जगदलपुर। खनिज अमला इन दिनों अवैध परिवहन पर रोक लगाने लगातार कार्रवाई करता नजर आ रहा है। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार प्रभारी खनि अधिकारी हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 26 फ़रवरी को जिले के जगदलपुर, पल्लीनाका, डिमरापाल एवं केशलूर क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज रेत के 01 वाहन, चूना पत्थर के 05 वाहन, कुल 06 वाहन अवैध परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरूद्व खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया।


इसके अलावा जिले के ग्राम गरावण्ड खुर्द, तुरेनार, बाबूसेमरा, लामनी, कलचा,बालीकोंटा, मोरठपल्ली में गौण खनिज मिट्टी ईंट के अवैध उत्खनन के कुल 13 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। उक्त कार्यवाही में जिला खनिज जांच दल से खनि निरीक्षक देवेन्द्र साहू, खनि सुपरवाईजर बालमुकुन्द मिश्रा, डिकेश्वर खरे, खनि सिपाही सीताराम नेताम मौजूद रहे। बहरहाल सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!