जगदलपुर। बीते दिनों से सुर्खियां बटोर रहे पीएम आवास मामले में अब नया मोड़ आ गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशनखोरी के आरोपों से घिरी संजय गांधी वार्ड की पार्षद कोमल सेना के खिलाफ बोधघाट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
पुलिस और प्रशासन की टीम ने मामले में बारिकी से जांच की इस जांच में कई तथ्य पार्षद कोमल सेना के खिलाफ मिले, जिसके बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
मालूम हो कि कोमल सेना पर लगभग 47 परिवारों 25-25 हजार रुपये लेने का आरोप हैं। साल भर बीत जाने के बावजूद भी आवास नहीं मिलने से नाराज वार्ड वासियों ने कांग्रेसी पार्षद से पैसे वापस करने को कहा, लेकिन कांग्रेसी पार्षद ने उल्टे पीड़ितों पर ही चढ़ाई कर दी और पैसे नहीं देने की धमकी दी। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस-भाजपा के बीच राजनीति गरमा गई और भाजपा ने धरना देते हुए नगर बंद का आव्हान तक किया था।