महाविद्यालयों में धधकने लगी नक्सलवाद के विरोध की अग्नि, साथी छात्र की हत्या के बाद गुस्साए विद्यार्थियों ने नक्सलवाद के खिलाफ बोला हल्ला

सुकमा। जिले के कुकानार थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा एक छात्र की हत्या किए जाने के बाद संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के महाविद्यालयों में नक्सलवाद के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया। नक्सल विरोधी संस्था अग्नि के सदस्यों के साथ मिलकर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने लाइवलीहुड कॉलेज के छात्र कुंजामी शंकर की हत्या का जबरदस्त विरोध किया। शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर, शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय एवं शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय जगदलपुर में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने हाथों में नक्सल विरोधी तख्तियां लिए नक्सलवाद के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाजी की।
नक्सलियों ने शनिवार को सुकमा लाइवलीहुड कॉलेज के छात्र कुंजामी शंकर का अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद नक्सलियों ने कुंजामी शंकर की नृशंस हत्या कर शव मृत छात्र के गृह ग्राम कुंदनपाल के जंगल मे फेंक दिया था। छात्र-छात्राओं ने नक्सलियों के इस कृत्य की निंदा करते आज अग्नि संस्था के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया।विद्यार्थियों ने साथी छात्र कुंजामी शंकर की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण भी किया।
इस दौरान अग्नि के संयोजक आनंद मोहन मिश्र, गाजिया अंजुम, अमर झा, बंटू पांडे, गोविंद साहू, पियूष शुक्ला, हर्ष निर्मलकर, विशाल ब्राह्मणकर, मुक्ता कश्यप, आयुषी जायसवाल, उर्वशी जेठवा, स्वाति अग्रवाल, सोमा बघेल, प्रियंका, सोनम, ममता, आरती बघेल, दिव्या दत्ता एवं संचिता मुखर्जी सहित अभाविप के छात्रनेता व काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।