जगदलपुर। जनपद पंचायत जगदलपुर में उपाध्यक्ष सुब्रतो विस्वाश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की पूरी प्रक्रिया पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने इस मामले में सुब्रतो की याचिका पर स्टे दिया है। सोमवार को इस पूरे मामले में हाइकोर्ट में सुनवाई हुई। इनके बाद कोर्ट ने प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया है। स्टे किस आधार पर दिया गया है इसकी जानकारी हाईकोर्ट से कलेक्टर के पास भेजी गई कॉपी के अवलोकन के बाद पता चलेगा। कॉपी देर शाम तक कलेक्टर कार्यालय पहुच जाएगी।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..