छत्तीसगढ़

बालिका आवासीय विद्यालय में युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस द्वारा बलात्कार और हत्या की जताई जा रही आशंका, छात्राओं की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ ब्लाक के नेलसनार स्थित बालिका आवासीय विद्यालय में एक युवती का शव सड़ी हुई हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। मृत युवती का नाम ‘पालो कश्यप’ बताया जा रहा है। जो पिछले गुरूवार से घर से निकली हुई थी। आशंका है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गई।

मिली जानकारी के अनुसार बालिका आवासीय विद्यालय नेलसनार में बालिकाओं के पढने के लिए 9 कमरों का भवन बनाया गया है। जिसमें से 7 नंबर के कमरे से बदबू आ रही थी। तेज बदबू से परेशान पोटाकेबिन में पदस्थ कर्मचारी जब उस कमरे में पहुँचे तो नजारा देख उनके होश ही उड़ गए। कर्मचारियों ने देखा की कमरे में एक युवती का शव सड़ी-गली हालत में पड़ा हुआ था। कर्मचारियों ने घटना की जानकारी अधीक्षिका बेला नेताम को दी। फिर अधीक्षिका ने उच्च अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पहुँच कर लोगों से पूछताछ शुरू की और मर्ग कायम कर शव को जाँच के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरीपाल (जगदलपुर) भेज दिया है।

बालिका आवासीय विद्यालय में युवती का शव मिलने के बाद छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं नेलसनार थाना प्रभारी एसपी सिंह ने घटना की जानकारी दी व बताया कि बालिका नेलसनार के तालाब पारा की निवासी थी। उसकी उम्र 18 वर्ष है। युवती के शव को देखकर बलात्कार के बाद हत्या किए जाने की आशंका जतायी जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!