निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों पर गिरी निलंबन की गाज

Ro. No. :- 13171/10

दंतेवाड़ा। विधानसभा निर्वाचन 2018 में ऑल इंडिया रेडियो एवं दूरदर्शन केंद्र से समन्वय स्थापित करने हेतु समन्वय टीम गठित की गई है। जिसमें राजीव गांधी शिक्षा मिशन के सहायक परियोजना समन्वयक बीआर कवासी एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र प्रेमलाल साहू की ड्यूटी लगाई गई थी। सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने निरीक्षण किया तो दोनों अधिकारी अनुपस्थित पाए गए।

चूंकि 6 अक्टूबर से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव आचार संहित की घोषणा के बाद चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य से दोनों अधिकारियों का स्वेच्छा से अनुपस्थित होना गंभीर लापरवाही का द्योतक है। इस लापरवाही पर दोनों अधिकारियों को शासकीय सेवा से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में दोनों आधिकारियों को मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दंतेवाड़ा में निर्धारित किया गया है एवं उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!