जगदलपुर। बीते कुछ दिनों से नक्सलियों द्वारा लगातार पर्चे जारी किये जा रहे हैं। शुक्रवार को जारी प्रेस नोट में मंत्री कवासी लखमा पर नक्सलियों ने निशाना साधा है। जिसमें मंत्री लखमा पर आदिवासी संस्कृति का हिन्दुकरण करने का नक्सलियों ने आरोप लगाया है। वहीं आदिवासी विरोधी हरकतों का विरोध करने और लखमा के सभी कार्यक्रमों के बहिष्कार करने का आह्वान नक्सलियों ने किया है।
नक्सलियों ने मंत्री लखमा पर देशी और विदेशी पूंजीपतियों के साथ सांठगांठ कर बस्तर की प्राकृतिक संपदा और संसाधनों को बेचने का भी आरोप लगाया है। साथ ही सत्तारूढ़ होते ही आदिवासियों के दमन का भी आरोप कवासी लखमा पर लगाया गया है। उक्त आरोप दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर मंत्री कवासी लखमा पर लगाया है।