09 जून को इवेंट में होंगी शामिल, 20 से ज्यादा हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं भाग्यश्री

जगदलपुर। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री 09 जून को पहली बार बस्तर आएंगी। जगदलपुर में आयोजित ‘इंडियाज स्टार ब्यूटी अवार्ड’ इवेंट में वे शामिल होंगी। भाग्यश्री बॉलीवुड की पहली महिला एक्ट्रेस होंगी जो बस्तर पहुंचेंगी। एक्ट्रेस ने वीडियो जारी कर इस इवेंट में शामिल होने की अपने फैन्स को जानकारी दी है। वहीं शहर में इवेंट ऑर्गनाइज करवाने वाले क्रूज मेंबर्स ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इवेंट के बारे में बताया है।

जानकारी देते हुए सेलिब्रिटी इवेंट ऑर्गनाइजर उषा शर्मा ने बताया कि जगदलपुर में इवेंट के जरिए हम एक प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं, ताकि ब्यूटी फील्ड समेत अदर फील्ड वालों को एक मंच मिल सके। 09 जून को जगदलपुर के कृष्णा हॉल में स्टार ब्यूटी अवार्ड शो का आयोजन किया गया है। इस शो में शामिल होने के लिए बस्तर समेत अन्य जगहों से कई मेकअप आर्टिस्ट आ रहे हैं। अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करने वालों को अवार्ड दिया जाएगा। इस तरह के शो में हिस्सा लेने से आर्टिस्ट को कई अनुभव भी प्राप्त होंगे। विनर के अलावा पार्टिसिपेट करने वाले सभी मेकअप आर्टिस्टों को भी अवार्ड और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री साल 1989 में सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया फिल्म में काम कर चुकीं है। 90 की दशक में आई यह एक रोमांटिक पारिवारिक मूवी थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। इसी के साथ 1992 में त्यागी, साल 2005 में हवस जैसी सुपर हिट फिल्मों में भी अपने अभिनय से फैन्स के दिल जीता था।

देखें वीडियो… 

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!